बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश)। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सैकेण्डरी पब्लिक स्कूल में दिनाँक 22.05.2023 से 30.05.2023 तक आयोजित समर कैंप में विद्यार्थियों का हर्षोल्लास चरम पर है। इस समर कैम्प में विद्यार्थियों की एकाग्रता तथा उनकी शारीरिक क्षमता में अभिवृद्धि करने के लिए योग की शिक्षा के साथ-साथ नृत्य, संगीत, कुकरी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, बास्केटबाॅल, जिम्नास्टिक, फुटबाॅल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, बाॅक्सिंग एवं तीरंदाजी आदि का विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तैराकी एवं तीरंदाजी विद्यार्थियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। कैम्प में विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ जनपद के अन्य विद्यालयों के बच्चे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। नौंवीं, दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के विषयगत ज्ञान को समृद्ध करने के साथ-साथ करियर काउंसलिंग भी की जा रही है। जिसका उत्साह विद्यार्थियों में साफ दिखाई दे रहा है।विद्यालय की निदेशिका श्रीमती राधा सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं।एकेडमिक डायरेक्टर श्री निर्भय बेनीवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विजयश्री प्राप्त करने के लिए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत होना आवश्यक है। इस तरह के आयोजन निश्चय ही विद्यार्थियों में जीत की भावना का विकास करते हैं। प्रधानाचार्या डाॅ0 उर्मिला वाजपेयी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए समर।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना