अटल बिहारी वाजपेयी सेतु नाम रखने का प्रस्ताव कैंट : विधायक राजेश अग्रवाल
बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर चौपुला फ्लाईओवर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। बुधवार को कैंट विधायक राजेश अग्रवाल ने फोन पर बात कर डिप्टी सीएम से कार्यक्रम लिया। फ्लाईओवर को अटल बिहारी वाजपेयी सेतु नाम देने का प्रस्ताव भी दिया। इसके बाद उन्हाेंने सेतु निगम के अधिकारियों को बुलाकर अधूरे काम हरहाल में 15 अगस्त तक पूरे करने को कहा।
जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर के उद्घाटन की तिथि 15 अगस्त तय की थी। बुधवार को कैंट विधायक राजेश अग्रवाल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से फोन पर बात कर फ्लाईओवर का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि 16 अगस्त को लोकार्पण करने और इसे अटल बिहारी वाजपेयी सेतु नाम देने का आग्रह किया। कार्यक्रम तय हो जाने के बाद राजेश ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा, चौपुला फ्लाईओवर का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। फ्लाईओवर के सभी पिलर्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी दर्शायी जाएगी।किला क्रॉसिंग पर नया ओवरब्रिज बनाने की मांग भी उठी
सेतु निगम अफसरों के साथ बैठक के दौरान शहर के सामाजिक संगठनों ने किला क्रॉसिंग पर नया ओवरब्रिज बनाने की मांग की। कहा, यहां बना ओवरब्रिज पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पिलर्स और गार्डर के बीच गैप बढ़ता जा रहा है। इससे कभी भी हादसा होने की आशंका है। लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत भी नहीं करा रहा है। इस पर विधायक ने कहा कि उन्हाेंने इस पुल के संबंध में भी शासन से बात की है।
मैं बुधवार को ही बरेली पहुंचा तो मुझे जानकारी हुई कि 15 अगस्त को चौपुला फ्लाईओवर का उद्घाटन करने की तैयारी है। इस पर मैंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से बात कर फ्लाईओवर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने और उद्घाटन उनकी पुण्यतिथि 16 अगस्त को करने का आग्रह किया। डिप्टी सीएम ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव