May 25, 2025

बरेली : वाडो काई कराटे एसोसिएशन द्वारा तीन बच्चों को कलर बैल्ट देकर सम्मानित किया।

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली,‌‌ (उत्तर प्रदेश)। बरेली लाल फाटक विमल लांन में आज तीन बच्चों को कलर बैल्ट प्राप्त और मुख्य अतिथि के रूप में विधुत्तामा आजाद और बच्चों ने ताली बजाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि विधुत्तामा आजाद तीन बच्चों ने कलर बैल्ट प्राप्त की अभिजीत कृष्णा कीर्ति मौर्य इन बच्चों को मुख्य अतिथि ने बच्चों को कलर बैल्ट देकर सम्मानित किया और बताया कि लड़कियों के लिए आजकल बहुत जरूरी है।

कराटे आत्मरक्षा जो लड़कियां या महिलाएं घर से बाहर रहती और जाती है और इस कहीं भी वह अपने आप को ताकतवर समझे और हिम्मत से काम ले कहीं भी उनको कोई परेशानी नहीं हो सकती क्योंकि जो हमने सीखा है उन्हें कहीं ना कहीं काम आएगा और दूसरों के लिए भी हम रक्षा कर सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सेंसाई बाबू राम सिंह ने बताया यह कला सभी बच्चों को सीखना चाहिए जो कि मानसिक संतुलन सही रहता है और नशा मुक्ति से दूर रहता है बच्चों के अंदर एक नई एनर्जी पैदा होती है।

About Author