बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश)। बरेली लाल फाटक विमल लांन में आज तीन बच्चों को कलर बैल्ट प्राप्त और मुख्य अतिथि के रूप में विधुत्तामा आजाद और बच्चों ने ताली बजाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि विधुत्तामा आजाद तीन बच्चों ने कलर बैल्ट प्राप्त की अभिजीत कृष्णा कीर्ति मौर्य इन बच्चों को मुख्य अतिथि ने बच्चों को कलर बैल्ट देकर सम्मानित किया और बताया कि लड़कियों के लिए आजकल बहुत जरूरी है।
कराटे आत्मरक्षा जो लड़कियां या महिलाएं घर से बाहर रहती और जाती है और इस कहीं भी वह अपने आप को ताकतवर समझे और हिम्मत से काम ले कहीं भी उनको कोई परेशानी नहीं हो सकती क्योंकि जो हमने सीखा है उन्हें कहीं ना कहीं काम आएगा और दूसरों के लिए भी हम रक्षा कर सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सेंसाई बाबू राम सिंह ने बताया यह कला सभी बच्चों को सीखना चाहिए जो कि मानसिक संतुलन सही रहता है और नशा मुक्ति से दूर रहता है बच्चों के अंदर एक नई एनर्जी पैदा होती है।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।