May 25, 2025

हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन को लगभग रु. 6.32 करोड़ की अनुमानित लागत से होगा यात्री सुख-सुविधाओं का विकास व विस्तार।

संवाददाता :- सुनील कुमार

बरेली, 27 जुलाई। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंड़ल द्वारा कासगंज-मथुरा रेल खण्ड़ पर स्थित हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन को चयनित किए जाने के उपरांत लगभग रु. 6.32 करोड़ की अनुमानित लागत से होगा यात्री सुख-सुविधाओं का विकास व विस्तार।हाथरस एक प्राचीन शहर है जोकि हींग एवं होली के रंगो/गुलाल पाउडर के लिए प्रसिद्व है। हाथरस के पर्यटन स्थलों में भ्रमण के लिए कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं, जिसमें मुख्य रुप से बौहरे देवी, श्री दाऊजी महाराज, मुरसान का किला, माँ कंकाली देवी, मंगलायातन तीर्थधाम, श्री चैबे वाले महादेव तथा किले वाली माता मंदिर आदि तीर्थ स्थल शामिल हैं। हाथरस में हर साल भगवान बालम मंदिर में लख्खा मेला को आयोजित किया जाता है जो बहुत लोकप्रिय होने से डू बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। वर्तमान में हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्मों से होकर लगभग प्रतिदिन 5 जोड़ी सवारी गाड़ियाँ एवं लगभग 14 साप्ताहिक/द्विसाप्ताहिक/त्रेसाप्ताहिक तथा कई माल गाड़ियाँ गुजरती हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर किये जाने वाले उन्नयन एवं सुधार कार्य निम्नवत हैं :-

स्टेशन भवन के फसाड में आधुनिक तरीके से सुदृढ़ कर सर्कुलेटिंग परिसर, यातायात संचालन क्षेत्र एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास किया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालयों के उन्नयन कार्य करते हुए आंतरिक साजो-सज्जा सहित प्लेटफार्मों पर उपलब्ध यात्री प्रसाधनों में सुधार व टाॅयलेट ब्लाॅक का प्रावधान किया जायेगा। प्लेटफार्म संख्या 1 पर कोच गाइडेंस प्रणाली, 3 लाईन सिंगल फेस ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड, यात्रियों को ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की जानकारी प्रदान करने के लिए प्लेटफार्मों पर सिंगल लाईन डबल फेस ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा पैदल उपरिगामी पुल पर एट-ए-ग्लांस बोर्ड लगाया जायेगा। स्टेशन भवन के फसाड पर प्रकाश व्यवस्था, सर्कुलेटिंग परिसर में एल.ई.डी. फिटिंग्स के साथ 4 मीटर का अष्टकोणीय पोल व एल.ई.डी. साईनेज, स्टेशन नाम बोर्ड सहित एल.ई.डी. ल्यूमिनेयर फिटिंग्स, मोबाइल चार्जिंग साॅकेट प्वाइन्ट तथा स्टेशन भवन के छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे। प्रतीक्षालय में वातानुकूलित यंत्र लगाया जाएगा। उपरोक्त कार्यो के पूर्ण हो जाने पर हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं उपयोगकत्र्ताओं को जहाँ एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा वही दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति होगी।

About Author