बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
उत्तर प्रदेश , बरेली जिला अब हवाईमार्ग महाराष्ट्र से भी जुड़ गया है। गुरुवार को बरेली से मुम्बई के लिए फ्लाइट शुरू हो गई। इस मौके पर मुम्बई से पहली फ्लाइट पर आए पैसेंजरों का स्वागत नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली में किया दिल्ली में मौजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बरेली सांसद संतोष गंगवार ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन उद्घाटन किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुम्बई के लिए फ़्लाइट शुरू होने से बरेली के उधोग को पंख लगेंगे। 26 अगस्त से बरेली से दिल्ली के लिए सातों दिन फ़्लाइट शुरू हो जाएगी।
आपको बता दे शुरुआती सप्ताह में 4 दिन ही फ्लाइट दिल्ली के लिए चलेंगी । उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे। उन्होंने कहा यूपी में जब हमारी सरकार बनी थी तो केवल 2 एयरपोर्ट थे लेकिन अब 8 एयरपोर्ट हो गए है और 72 जगहों के लिए उड़ान शुरू हो चुकी है। बरेली से आज मुम्बई के लिए उड़ान शुरू हुई। 14 अगस्त से बैंगलोर के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी। इंडिगो ने आज से 180 सीटर एयरबस की शुरुआत की है। उन्होंने कहा इससे बरेली और उसके आस पास के जिले व उत्तराखंड के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। बरेली मेयर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि मुम्बई, दिल्ली, बैंगलोर के लिए फ्लाइट शुरू होने से बरेली में विकास के रास्ते खुलेंगे। बरेली के डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ अरुण कुमार के साथ शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव