बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश)। बरेली छात्रा पीड़ित की सेनेटाइजर पीने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित छात्रा के परिजनों ने मंगलवार शाम को नैनीताल हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामे के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर इलाका निवासी छात्रा की मौत के बाद मंगलवार शाम को बवाल हो गया। छेड़छाड़ की शिकार बताई जा रही छात्रा की हत्या के जिम्मेदार आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर भीड़ ने मिनी बाईपास पर फ्रीजर में लाया शव रखकर जाम लगा दिया। ढाई घंटे बाद रात नौ बजे जाम तब खोला जा सका, जब चार परिजनों ने थाने जाकर गिरफ्तार आरोपी को देख लिया। एसपी सिटी के साथ कई थानों की पुलिस लगी तो रास्ता खुलवाकर नैनीताल हाईवे के वाहनों को निकाला जा सका। 28 जुलाई को एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। युवक इज्जतनगर के मठ लक्ष्मीपुर इलाके का निवासी था। बताया गया कि छेड़छाड़ के बाद छात्रा का भाई आरोपी की पिटाई कर रहा है। छात्रा के पिता ने पिटने वाले युवक पर छेड़खानी की रिपोर्ट कराई थी। वहीं पिट रहे युवक ने छात्रा के भाई के खिलाफ मारपीट की एनसीआर कराई थी। सेनेटाइजर पीने की चर्चा मंगलवार को छात्रा की मौत हो गई। चर्चा है कि तीन दिन पहले ही उसने सेनेटाइजर पी लिया था। छात्रा के पिता ने आरोपी युवक पर बेटी को जबरन सेनिटाइजर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी तो उसे पुरानी रिपोर्ट में शामिल कर लिया गया। शाम ढले शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। छात्रा का शव आने के बाद परिवार ने पहले घर के बाहर रखकर हंगामा किया। फिर साढ़े छह बजे मिनी बाईपास पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ प्रथम, सीओ तृतीय के साथ कई थानों की पुलिस और पीएसी पहुंच गई। छात्रा के परिजन और भीड़ काफी आक्रोशित थी। ढाई घंटे बाद रात नौ बजे जाम खोल दिया गया। इससे पहले आरोपी की गिरफ्तारी की गई। छात्रा के परिवार के चार लोगों ने थाने जाकर उसे देख लिया तो उनकी सूचना पर लोग रोड से हट गए। रात साढ़े नौ बजे यह लोग शव लेकर घर चले गए। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की मांग थी कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। उसे गिरफ्तार कर उन्हें दिखा दिया गया। रास्ता खोल दिया गया है। आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना