संवाददाता :- सुनील कुमार
बरेली, 30 अगस्त। इज्जतनगर मंडल पर माह अगस्त, 2023 में सेवानिवृत्त हुए कुल 9 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि रेलवे अपने आप में एक ऐसी संस्था एवं धूरी है जिसमें रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद भी हर क्षेत्र से जुड़े रहते हैं। आप लोगों ने अपने जीवन का 30-35 साल अपने खून-पसीना से रेलवे की उत्थान में जो सहयोग प्रदान किया है। उसके लिए मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूँ। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इसे सोच-समझकर निवेश करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो अपने स्वविवेक का उपयोग करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल में एक नयी पहल की शुरुआत की है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत अगस्त माह में भी 8 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई।
इस समारोह में उमाकांत मिश्रा; कांटा वाला/शहवाजनगर को रु. 13000/-का संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
सेवानिवृत होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री प्रभाकर कुमार मिश्रा, राजभाषा अधिकारी/इज्जतनगर, कृष्ण कुमार जेनिटर/इज्जतनगर, राम भरोसे, कार्यालय सहायक/इज्जतनगर, कमला देवी, सहायक पोर्टर/फर्रुखाबाद, उमाकान्त मिश्रा, कांटा वाला/शहवाजनगर, भगवान दास, ट्रैकमैन/इज्जतनगर, राजेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ रोड वाहन चालक/इज्जतनगर, सतीश कुमार, वरिष्ठ तक्नीशियन/लालकुआं एवं सरवन, स्वास्थ्य सहायक/काशीपुर शामिल हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) शुभम कुमार सिंह सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना