November 17, 2024

बरेली : चौपुला पुल अटल सेतु फ्लाईओवर का उद्घाटन कैंट विधायक राजेश अग्रवाल जीने

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । कैंट विधायक भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने सोमवार को फीता काटकर अटल सेतु (चौपुला फ्लाईओवर) का लोकार्पण किया। तय कार्यक्रम के अनुसार अटल सेतु का वर्चुअल लोकार्पण उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को करना था, लेकिन करीब दो घंटे के इंतजार के बाद भी वह कार्यक्रम से नहीं जुड़े तो कैंट विधायक ने लोकार्पण कर दिया। कार्यक्रम में कमिश्नर, डीएमस सीडीओ आदि अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे भी नहीं पहुंचे।
कैंट विधायक पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, शहर विधायक अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल लोकार्पण के लिए तय समय पर अटल सेतु पहुंचे। यहां पुलिस लाइन की तरफ उतरने वाले हिस्से की ओर हवन-पूजन की व्यवस्था की गई थी। यहीं मंच तैयार किया गया था। हवन-पूजन के बाद राजेश अग्रवाल ने कहा कि पुल के उद्घाटन के लिए पहले 15 अगस्त की तिथि तय की गई थी, लेकिन उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से बात कर इसका लोकार्पण 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर करने का आग्रह किया। फ्लाईओवर का नाम भी उन्हीं के नाम पर अटल सेतु रखने का सुझाव दिया। इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद पूर्व वित्त मंत्री राजेश ने मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, शहर विधायक अरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा और भाजपा नेता दुर्विजय शाक्य के साथ फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इस दौरान सेतु निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम के इंतजार में उपलब्धियां गिनाते रहे भाजपाई

बरेली अटल सेतु का वर्चुअल लोकार्पण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को करना था। करीब दो घंटे तक भाजपाई कार्यक्रम से उनके वर्चुअल जुड़ने का इंतजार करते रहे। इस दौरान मंच से भाजपा नेता सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे। बाद में बताया गया कि डिप्टी सीएम किसी बैठक में शामिल हैं और वह वर्चुअल नहीं जुड़ पाएंगे। इसके बाद भाजपाइयों ने फ्लाईओवर का लोकार्पण कर दिया।
चर्चा में रही पूर्व राज्यसभा सदस्य की मौजूदगी
बरेली लोकार्पण कार्यक्रम के मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैंट विधायक राजेश अग्रवाल के बगल में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव बैठे थे। उनकी कार्यक्रम में मौजूदगी चर्चा का विषय रही। कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनकी मंच पर मौजूदगी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाते रहे। संबोधन के लिए जब वीरपाल सिंह को बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके यहां आने से सभी लोग हैरान हैं, लेकिन वह विकास के कार्यों में सबके साथ हैं। इस पुल के निर्माण के लिए उन्होंने भी बहुत संघर्ष किया है। वह यहां भाजपा के कार्यक्रम में नहीं बल्कि सरकार के कार्यक्रम में आए हैं। कौन क्या चर्चा कर रहा है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। सेतु निगम के एक्सईएन की ओर से आमंत्रण मिला तो वह उप्र सरकार के कार्यक्रम में पहुंचे हैं।आला अधिकारी नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

बरेली मंच पर बायीं ओर कमिश्नर आर moje tłumaczenie. रमेश, डीएम नितीश कुमार, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के नाम के साथ उनकी सीटें तय की गईं थीं। कार्यक्रम शुरू होने के करीब एक घंटे बाद तक जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो उन कुर्सियों पर भाजपा कार्यकर्ता बैठ गए। कार्यक्रम का समापन होने तक अधिकारी नहीं पहुंचे, जबकि सेतु निगम की ओर से सभी को आमंत्रण पत्र भेजा गया था। सेतु निगम के डीपीएम वीके सेन ने बताया कि किसी आवश्यक बैठक में शामिल होने के कारण अधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके
अब पुराने चौपुला ओवरब्रिज से जोड अटल सेतु
बरेली सेतु निगम के डीपीएम वीके सेन ने बताया कि अभी इस फ्लाईओवर को पुराने चौपुला ओवरब्रिज से जोड़ना बाकी है। 7.5 मीटर फ्लाईओवर बनाकर इसे जोड़ा जाएगा। इसके बाद चौपुला होकर बदायूं रोड पर जाने वाले लोग भी इस फ्लाईओवर से होकर आ-जा सकें गे। उन्होंने दावा किया कि यह काम भी दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

About Author

You may have missed