बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश)। महात्मा ज्योतिबा फुले ने दो प्रतियोगिताओं की तिथियों में किया है परिवर्तन =अब 10 से 17 दिसंबर तक विश्वविद्यालय में लगातार होंगे खेल रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने साथ दो प्रतियोगिताओं की तिथि में परिवर्तन किया है। अब अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता दिसंबर और नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता जनवरी में होगी। तिथियों में परिवर्तन की वजह से अब 10 से 17 अगस्त तक खेलों का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पहले अंतर महाविद्यालयी महिला व पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 नवंबर से शुरू होनी थी। कई महाविद्यालयों ने कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश की वजह से पहुंचने में परेशानी बताई तो इसे बढ़ाकर 29 नवंबर से कर दिया गया था लेकिन अब फिर से प्रतियोगिता की तिथि बदल दी गई है। अब प्रतियोगिता 10 से 12 दिसंबर को होगी। इसमें काफी संख्या में छात्र आएंगे। उनके ठहरने क इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता 8 से 11 दिसंबर को आयोजित होनी थी लेकिन कई विश्वविद्यालय ने ट्रेनों में रिजर्वेशन न मिलने से पहुंचने में असमर्थता जताई है। इसके अलावा ऑल इंडिया प्रतियोगिता भी अब फरवरी में होगी। ऐसे में प्रतियोगिता की तैयारी का समय मिल जाएगा, इसलिए इसे अब जनवरी के पहले सप्ताह में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी वालीबॉल महिला प्रतियोगिता 14 से 17 दिसंबर को ही होगी। ऐसे में 10 से 17 तक लगातार प्रतियोगिताएं होंगी।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना