November 15, 2024

रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल हर हरपुर मटक कली बरेली में तीन माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली (उत्तर प्रदेश)। रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल हर हरपुर मटक कली बरेली में तीन माह का प्रशिक्षण श्रीमती मंजू रानी द्वारा दिया जा रहा है जिसमें प्रधानाचार्य श्री ओ0पी0 सिंह ने बताया कि लड़कियों के लिए गांव में जब लड़कियां स्कूल जाते हैं और गांव में गन्ने के खेत भी होते हैं कभी किसी के साथ अत्याचार हो सकता है इसीलिए हमारी सरकार ने लड़कियों के लिए यह एक बहुत अच्छी आत्मरक्षा की योजना निकाली है रानी लक्ष्मीबाई कराटे ट्रेनिंग की पहल की है यह बहुत जरूरी है आजकल के दौर में बढ़ती छेड़खानियों से बचाव कर सकती है लड़कियां नोडल शिक्षक श्रीमती श्वेता ने बताया लड़कियों के लिए यह आत्मरक्षा बहुत जरूरी है।

क्योंकि लड़कियां स्कूल और कॉलेज जाते समय अत्याचार से लिए खुद ही अपनी बच सकती है और आत्मरक्षा ऐसी कला है जो कि हम और किसी को भी बचा सकते हैं अपनी कला के माध्यम से इस प्रशिक्षण को बालिकाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व उपयोगी बताया है जिन ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं विद्यालय आने से असुरक्षित महसूस करती हैं वहां इस तरह का प्रशिक्षण छात्राओं में विषम परिस्थितियों में लड़ने से सहायक सिद्ध होगा साथ ही साथ उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होगी यह प्रशिक्षण हमारे परिवार में समाज के लिए भी कारगर साबित होगा होगा।

About Author