बरेली बाबूराम (ब्यूरो चीफ)
बरेली, (उत्तर प्रदेश)। शिवखोड़ी-कटड़ा मार्ग पर श्रद्धालुओं की बस पर घात लगाकर किए गए आतंकी हमले के विरोध में शिवसेना एकनाथ शिंदे के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में आज तय कार्यक्रम के अनुसार बड़ी तादात में शिव सैनिक एक स्थान पर एकत्र हुए और वहां से शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट प्रांगण पहुंचे,
पुतला दहन से पूर्व शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि इतने बड़े आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं का हौसला बुलंद है। वैष्णो देवी और शिवखोड़ी धाम की यात्रा उसी उत्साह से जारी रहा है। नौ जून को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने बस पर गोलियां बरसाईं थीं। खाई में बस गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के विरोध में एकनाथ शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश था, उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि यह घटना संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और आक्रोश में है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद भी लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। लक्षित हत्या की घटनाएं बढ़ीं हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि देश में नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। शिवसेना इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग करती है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना