April 10, 2025

नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में बरेली की टीम ने मारी बाजी

कराटे जीवन जीने की कला : करण भटनागर

संवाददाता :- कुमार गौरव

बरेली,(उत्तर प्रदेश)। विगत दिनों में 23वीं नॉर्थ इंडिया वादों काई कराटे चैंपियनशिप श्री गोवर्धन हाल नैनीताल में आयोजित की गई जिसमें नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और निर्णय की भूमिका में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज राजेश अग्रवाल मौजूद थे।

बरेली की टीम टीम के कोच इमरान अंसारी के अनुसार आदित्य प्रताप को गोल्ड मेडल 49 बार किलोग्राम में नक्श प्रताप को गोल्ड मेडल 45 किलोग्राम भार में मोहम्मद आदिल को सिल्वर मेडल 65 किलोग्राम भार में दक्ष कुमार श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल 85 किलोग्राम भार में मोहम्मद जलालुद्दीन को ब्रॉन्ज मेडल किलोग्राम भार मेंऑफिस सिद्दीकी को 65 किलोग्राम भार में ब्रॉन्ज मेडल रजत सिंह को गोल्ड मेडल 35 किलोग्राम भार में अयान खान को सिल्वर मेडल 40 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल मोहम्मद मलिक को ब्रॉन्ज मेडल 40 किलोग्राम भार में मोहम्मद तलाक को ब्रॉन्ज मेडल 55 किलोग्राम भार में मोहम्मद मारूफ को सिल्वर मेडल 55 किलोग्राम भार में मोहम्मद यावर को ब्रॉन्ज मेडल 65 किलोग्राम बार में सिल्वर मेडल हासिल किया विजय छात्रों के उपलक्ष में कैस्ट्रॉल पब्लिक स्कूल में आज समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि कैस्ट्रॉल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक करण भटनागर ने कहा कराटे अनुशासन के साथ में जीने का तरीका सिखाता है इस मौके पर मंडल मुख्य प्रशिक्षण बाबूराम ब्लैक बेल्ट फोर्थ दान नॉर्थ इंडिया मुख्य प्रशिक्षक उदयवीर सिंह ब्लैकबेल्ट 7डान उपस्थित थे।

About Author