December 28, 2024

कार्तिक मास की पावन कथा के साथ हुआ संकीर्तन का आयोजन।

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)। कार्तिक मास की पावन कथा के साथ हुआ संकीर्तन का आयोजन बरेली नाथ नगरी में इन दिनों धार्मिक कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में मंदिरों में कार्तिक मास के उपलक्ष में कथा और संकीर्तन का आयोजन किया गया। मॉडल टाउन के श्री हरि मंदिर में विधि विधान के साथ कार्तिक मास की कथा संपन्न हुई। मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में ठाकुर जी के समक्ष मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने दीप प्रज्वलन किया। मंदिर कमेटी की महिला मंडल ने भक्ति पूर्ण भजन सुनाकार भक्तों को नृत्य करने के लिए बाध्य कर दिया। संकीर्तन के बाद सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण का भी भक्तों ने आनंद लिया। इस अवसर पर सतीश खट्टर सुशील हार्मिलापी रवि छाबड़ा संजय आनंद गोविंद तनेजा रेनू छाबड़ा कंचन अरोड़ा नेहा आनंद नीलम लुनियाल ममता ओबेरॉय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।

About Author