December 27, 2024

बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराध/अपराधियों की सूचनायें देने हेतु एक गोपनीय व्हाट्सएप हेल्प लाइन नम्बर किया गया जारी।

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली,(उत्तर प्रदेश)। बरेली के कप्तान अनुराग आर्य की बड़ी पहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर सतत नियंत्रण स्थापित किये जाने हेतु एक सार्थक पहल करते हुये व्हाट्सएप हेल्प लाइन नम्बर (9917020009) जारी किया गया है। इस व्हाट्सएप हेल्प लाइन नम्बर पर जन-सामान्य द्वारा *मुख्य रुप से निम्न प्रकार की सूचनाएं गोपनीय रूप से उपलब्ध करायी जा सकती है-

अवैध शस्त्र/कारतूस के संबंध में
अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में
पशु तस्करी, गौ तस्करी अथवा गौकशी के संबंध में
जुआ एवं सट्टा के संबंध में*
पुरस्कार घोषित व अन्य अपराधियों के बारे में
अन्य कोई गोपनीय सूचना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा जन-सामान्य से अपील की गयी है कि उक्त वाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर अपराध एवं अपराधियों से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण सूचना उनके द्वारा वाट्सएप मैसेज या SMS के माध्यम से दी जा सकती है, जिसे पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा।

About Author