December 27, 2024

यूट्यूबर के दोस्त ने कार से 6 वर्षीय बच्ची को कुचला “मौके पर मौत

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)। यूट्यूबर के दोस्त ने कार से 6 वर्षीय बच्ची को कुचला मौके पर मौत घटना के बाद गुस्सा आए परिवार के लोगों ने है बारादरी थाने में हंगाम बारादरी क्षेत्र के हजियापुर में एक कार दुर्घटना में छह साल की बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा चर्चित यूट्यूबर जावेद के दोस्त आशू उर्फ अरबाज की कार से हुआ, जिसमें जावेद भी सवार था। बारादरी क्षेत्र के हजियापुर में एक कार दुर्घटना में छह साल की बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा चर्चित यू ट्यूबर जावेद के दोस्त आशू की कार से हुआ, जिसमें जावेद भी सवार था। बच्ची के परिजनों ने थाने में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर यूट्यूबर जावेद को हिरासत में लिया है। यह दुखद घटना सोमवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई। हजियापुर निवासी यूट्यूबर जावेद अपने दोस्त आशू की कार में बैठा था। मोहल्ले के चुंगी के पास सड़क पर खेल रही छह वर्षीय बच्ची इयाना को कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक आशू दुर्घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने में विरोध प्रदर्शन किया जमकर हंगामा हुआ व मुश्किल पुलिस ने बच्चों के परिवार के लोगों को समझा बूझकर शांत किया यूट्यूबर पर जावेद उसके दोस्त और आशु उर्फ अरबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई शुरू कर दी

 

– बच्ची का फाइलफटो

About Author