December 24, 2024

बरेली बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया।

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)।  बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। बरेली महानगर कालोनी महानगर कालोनी निवासीगण हैं कालोनी में विभिन्न पार्कों में विभिन्न महापुरुषों के नाम के पार्क हैं जिसमें सभी बहुजनों ने मिलकर तथागत बुद्ध के नाम से एक पार्क गोद लिया गया जिसमें तथागत बुद्ध के दो बोर्ड फ्लेक्स सहित लगवाय गये जिसमें सभी धम्म उपासकों /उपासकाओं द्वारा बुद्ध के जन्म दिवस पर बुद्व वंदना इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं लेकिन दिनांक 31-10-2024 की रात में कुछ शरारती तत्वों द्वारा दोनों बोर्डो पर लगे फ्लेक्स फाड़ दिए गए जिसकी सूचना श्रीमती पुष्पा अशोक जी ने आज सुबह दी जिससे सभी धम्म उपासक/ उपासकाएं बुद्धा पार्क में इकट्ठा हो गए और उक्त घटना पर सभी धम्म अनुयायियों ने आक्रोश जताया जिसकी सूचना तत्काल 112 न पर पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस आई तत्पश्चात चौकी न 2 से भी पुलिस आई पुलिस को थाना इज़्ज़तनगर के थानाध्यक्ष को सम्बोधित शिकायती पत्र दिया गया और अपराह्न 3 बजे प्रबुद्ध मैत्रीय संघ के पदाधिकारियों ने थाना इज़्ज़तनगर जाकर थानाध्यक्ष को भी संबंधितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रत्यावेदन दिया गया जिसमें घटना की जांच के लिए आस पास के घरों में लगे कैमरो की फुटेज निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा सभी बहुजन संवैधानिक रूप से धरना प्रदर्शन करने के लिए वाद्य होंगे जिसका समस्त उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा। उक्त घटना का विरोध एम पी अशोक (सेवा नि.CO), बद्री प्रसाद (सेवा नि.जेलर), नवीन सागर, नरेन्द्र सोनकर, राम नाथ, खुशी राम, श्रीमती पुष्पा अशोक, श्रीमती सुमन, श्रीमती रेनू सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ आर डी गौतम, श्रीमती ज्योति, वी के आर्य, शिवराज सिंह (सहायक नगर आयुक्त ), श्रीमती रेनू सिंह तिलक सिंह, श्रीमती अंजना सिंह, अश्वभानु सिंह, विजय सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजीव कुमार चौधरी (लेखाधिकारी ), श्रीमती विमला सागर, प्रशांत इत्यादि ने किया। महानगर कॉलोनी वासियों ने थाना अध्यक्ष से गुहार लगाई।

About Author