बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश)। कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनीताल मार्ग बरेली की छात्राये राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता 2024 कार्यक्रम के लिए लखनऊ को घोष टीम रवाना हुई। पलक सैनी,पूर्वा, समीक्षा गगंवार, विरल अरोरा, राधिका शर्मा, गार्गी मिश्रा, निष्ठा यादव, निशु पटेल, संस्कृति सक्सेना, पल्लवी गंगवार, प्रियाशी गंगवार, साक्षी गंगवार, नेहा मौर्य, अजू, श्रेया, प्रियंका, शालू,सोनम गंगवार, मनु सिंह, अनु प्रजापति,शिवांगी सिन्हा, गरिमा सिंह, खुशी जयसवाल, ज्योति मौर्य, घोष टीम के साथ में विद्यालय की टीचर भावना शर्मा, दिव्या, शिवानी, को प्रधानाचार्य अर्चना गहलोत ने तिलक लगाकर टीम को रवाना किया।
More Stories
भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नाजिम अली अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला संभल जाने से बरेली पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने रोका
अब ऑनलाइन चालान नहीं कटेगा तीन चौराहों पर बंद होगी ट्रैफिक लाइट,,,
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह