April 4, 2025

भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नाजिम अली अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला संभल जाने से बरेली पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने रोका

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली ,(उत्तर प्रदेश)।  भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नाजिम अली अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला संभल जाने से बरेली पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने रोका आज दिनांक 4/12/2024 को भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नाजिम अली ने बरेली जिले की टीम के साथ जिला संभल निर्णय लिया बरेली पुलिस प्रशासन को पता चलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया पूर्व की रात्रि में काफी दबाव बनाया गया न जाने का सुबह 10:00 बजे भारत जोड़ो पार्टी के कार्यालय सैकड़ो कार्यकर्ता जिला संभल जाने के लिए रवाना होने लगे बरेली पुलिस प्रशासन पुलिस फोर्स बुल्ली, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, कॉफी हॉट टॉक होने के बाद बरेली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ काफी देर बातचीत का दौर चलता रहा, पार्टी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आज क्या हो चुका है कि आज भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है विदेशी सोच हमारे भारत में प्रवेश कर चुकी है यह बेहद अफसोस है आज विशेष वर्ग के कुछ चंद लोग मस्जिद के नीचे मंदिर तलाश रहे हैं यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा जिला संभल में जो हुआ बेहद शर्मनाक है उसमें पांच मासूम मारे जा चुके हैं जिनका कोई कसूर नहीं था वह सामान लेने जा रहे थे जिला संभल के प्रशासन से काफी बड़ी चूक हुई है जिसका नतीजा आज हमारे सामने है भारत जोड़ो पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है हम किसी भी धर्म के साथ अन्याय नहीं होने देगी हम लोग सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हैं कि इसमें सुप्रीम कोर्ट अपना दखल दे जब भारत में और आप को अवगत कराना है, कि संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को मन्दिर बताने के दावे को जिला अदालत द्वारा स्वीकार किया जाना ‘पूजा स्थल अधिनियम 1991″ “Places of Worship (Special Provisions) Act, 1991’ का उल्लंघन है, पूजा स्थल अधिनियम 1991 में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 15 अगस्त 1947 तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र था वो यथावत रहेगा, इसे चुनौती देने वाले किसी भी प्रतिवेदन या अपील को किसी न्यायालय, न्यायाधिकरण (ट्रीब्युनल) या प्राधिकार (ऑथोरिटी) में स्वीकार भी नहीं किया जा सकता जब कानून स्पष्ट तौर पर कहता है कि ऐसी कोई याचिका किसी कोर्ट में हो सकती है तो फिर संभल के जिला न्यायालय ने न्याय संगत कार्य नहीं किया है इस हम सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हैं की याचिका को खारिज क्या जाना बेहद जरूरी है, और इसके पीछे वह कौन लोग हैं जो हमारे देश की फिजा खराब करने में लगे हैं उनको चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, बरेली पुलिस प्रशासन ने पूरा मामला सुनते हुए । पार्टी राष्ट्रीय महासचिव ने अपना ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम का बरेली पुलिस आला अधिकारियों को सौंप दिया, अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए ज्ञापन को ले लिया । इस खबर में शामिल रहे जैसे, सैय्यद नाजिम अली राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद अली शाह, प्रदेश प्रभारी फिरोज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेरी शाह, प्रदेश सचिव मौलाना शफात अली, प्रदेश सचिव रोहित रॉबर्ट, जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष हनीफ इदरीसी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार राठौर, जिला सचिव अशरफ अल्वी, सतपाल कश्यप विधानसभा अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष गुड्डू इश्तियाक, बदायूं प्रभारी नायाब अली, जिला सचिव बन्ने अल्वी, कार्यालय अध्यक्ष कासिम अल्वी, मकसूद अल्वी, महानगर उपाध्यक्ष बडडन अल्वी, रहीस मियां, जफर अली, अली भाई, शान मोहम्मद वार्ड अध्यक्ष जोगी नवादा, फरजान खान, नदीम अली, निसार अली, याकूब अली, जौहरी आसिफ अल्वी, पुलिस राशिद अली, दिलशाद अल्वी, अमन अल्वी, इशरत अली, टेलर आफताब अली, रेहान खान, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

About Author