– शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिवानी ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर पाया जिले में तीसरा स्थान
बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश) दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज का परीक्षा फल गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। कैंट क्षेत्र की एक मात्र ऐसी संस्था जो लगातार अपनी स्थापना के 25 वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा फल दे रही है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार शर्मा ने प्रधानाचार्य राधिका चंद और उनकी पूरी टीम को एक बार फिर शत-प्रतिशत परीक्षा फल देकर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी, साथ ही विद्यालय के सभी टॉपर्स और सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया l इस वर्ष इंटरमीडिएट के कुल 85 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 73 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित की, जिनमें 38 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी सम्मान सहित उत्तीर्ण किया और मात्र 12 परीक्षार्थी ही द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
हाई स्कूल परीक्षा में सभी संस्थागत 54 छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर शत प्रतिशत परिणाम दिया है ।
इंटर की विद्यालय टॉपर अंजली ने 92 प्रतिशत तथा हाई स्कूल की विद्यालय टॉपर प्रिया साहू ने ने 87.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मान सहित सफलता हासिल करने वालों में , अंजली, तमन्ना, गुंजन साहू, सिमरन, वर्षा, देवांशी, अंशिका यादव, अंशु, अंशिका, अंजली पाराशरी , खुशी, कोमल रानी, खुशी सिंह, महिमा, मानसी प्रियांशी कश्यप, मानसी सिंह, रुद्रिका तोमर,साक्षी, सृष्टि,, आरती, गुंजन, खुशी चौहन, मुस्कान ठाकुर, नेहा कुमारी, पारुल पटेल, प्रिया, प्रियंका, राधा, रजनी, सिमरन,, रुचि, वर्षा, यासमीन और वर्षा कुमारी आदि रही l वही हाई स्कूल की परीक्षा में प्रिया साहू, प्रीति, कोशिकी, अनीता, अंशु राजपूत, अलीशा, रेना बरकाटी,गीतिका, गुनगुन, दीपांशी, महिमा, शिवानी मनीषा कश्यप मीनाक्षी यादव, मुस्कान सागर, नैनशी, नैनसी साहू, परी सागर, शिवानी यादवऔर वैष्णवी आदि टॉप टेन में रही l विद्यालय की प्रधानाचार्य राधिका चंद ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। परीक्षा फल के समय अन्य शिक्षकों में जानकी विष्ट, रेनू यादव, मानसी, शिवानी,अजय कुमार ,अवधेश यादव, प्राची, अंजली, बबिता, खुशबू, पुष्पांजलि, निशा सेठी, शुचि शर्मा, नेहा कुमारी,प्रियंका,अरुण कुमार और देव दत्त आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम योगी रविवार को करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण, परखेंगे तैयारी
यूपी को देश की ‘नंबर वन इकोनॉमी’ बनाने के लिए योगी सरकार ने कसी कमर
यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण