बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश)। बरेली हानगर कालोनी में प्रबुद्ध मैत्रीय संघ द्वारा सुबह 8 बजे से बुद्बा पार्क में तथागत बुद्ब की प्रतिमा पर समिति के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह द्वारा पुष्प अर्पित करके बुद्ब वंदना की गई समिति के संरक्षक श्रेद्वेय डॉ राममनोहर राव ने बुद्ब के जीवन पर प्रकाश डाला और समिति के वरिष्ठ सचिव रमेश चंद्रा ने सिद्वार्थ का नाम बुद्ध कैसे पढ़ा और देश को युद्ध की नहीं बुद्ध के विचारों की आवश्यकता है पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर समिति के महासचिव डॉ सतीश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ आर डी गौतम हीरालाल लाल राम चरन लाल, डॉ यश पाल, डॉ अशोक कुमार डॉ वी पी सिंह नवीन सागर कोषाध्यक्ष,घनेंद्र सिंह( SDO) श्रीमती पुष्पा अशोक नरेन्द्र सोनकर,श्रीमती स्नेहा लता, श्रीमती रेनू सिंह, डॉ उर्मिला वर्मा, श्री अश्व भानु सिंह, श्रीमती सुमन, श्रीमती संगीता, श्रीमती सीमा रानी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती स्नेहा सिंह, श्रीमती नीलम, श्रीमती मुनेश कुमारी, श्रीमती रेखा वर्मा प्रशांत वर्मा, आदि ने खीर वितरण में सहयोग किया। रमेश चंद्रा वरिष्ठ सचिव प्रबुद्ध मैत्रीय संघ महानगर कालोनी बरेली।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।