November 17, 2024

बरेली जरूरतमंदों को लोगों की मदद करना और मिशन के रूप में कपड़ा वितरण अभियान निरंतर जारी रखना एक गूंज सेवा समिति

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । उत्तर प्रदेश का मकसद बन गया है और इसी जज्बे के साथ निरंतर झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच कर उन्हें कपड़ा और राशन वितरण कर रही है एक गूंज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कि यह कार्य टीम के बिना संभव नहीं है इसलिए इसमें निरंतर टीम के सदस्य भागीदारी करते हैं और जगह जगह पर जाकर कपड़ा वितरण और राशन का वितरण कर रहे हमें गर्व है कि हम सब मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है ।

और बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद देते इसी आशीर्वाद के बल पर हम निरंतर यह अभियान जारी रखें और इस अभियान में मुनीश गुप्ता, अर्चना सिंह, गीता दोहरे ,संजीव अवस्थी, आकांक्षा, निखिल चंद्रा ,रश्मि जोशी ,ईशा कालरा, आलोक सिंह ,प्रमोद रघुवंशी, बृजेश गोस्वामी, संजय कपूर ,मोहनी वर्मा, राजन कुमार, आरती गुप्ता ,प्रीति मौर्या और एक गूंज के प्रत्येक सदस्य निरंतर कुछ न कुछ भागीदारी कर रहे इस अभियान को गति देते हुए डेलापीर चौराहे पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कपड़े का वितरण किया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर गीता दोहरे प्रमोद रघुवंशी पारस सिंह संजीव अवस्थी मुनीश गुप्ता एवं समस्त एक गूंज की टीम मौजूद रही ।

About Author

You may have missed