November 15, 2024

राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में मनाया गया खेल दिवस

बाबू राम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । श्री नईम अहमद मंडलीय क्रीड़ा सचिव एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक के निर्देशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज को राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद सिंह का जन्मदिन (राष्ट्रीय खेल दिवस) केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। हॉकी स्टिक के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेजर ध्यानचंद जी के बारे में नईम अहमद ने सभी छात्र खिलाड़ियों और अतिथियों को विस्तार से बताया कि पूरी दुनिया में केवल हमारा देश भारत ही ऐसा देश है जिसने अब तक के ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा 8 बार स्वर्ण पदक जीता है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सभी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य  श्री बी0एल0गौतम, उप प्रधानाचार्य डॉ0 अवनीश कुमार यादव जी ने पुरस्कार प्रदान किए। हर साल की तरह इस बार भी सभागार में उपस्थित सभी खिलाड़ी छात्रों ने एक स्वर में मेजर ध्यानचंद सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने पर जोर दिया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक सागौन का पौधा भी रोपित किया गया। प्रधानाचार्य श्री बनवारी लाल गौतम जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और उप प्रधानाचार्य डॉ0 अवनीश कुमार यादव जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का स्वागत क्रीड़ा प्रभारी श्री नईम अहमद ने किया।कार्यक्रम में छात्र आरिफ शाह,मुनीश कश्यप,मोहम्मद शान,विशाल मौर्य,फिराज़ आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के डॉ0 हरमिंदर सिंह, दिनेश राठौर श्रीमती अर्चना राजपूत उपस्थित रहे।

About Author