November 15, 2024

सेवा अहसान नहीं फर्ज है : आरती कुमारी कराटे कोच

बाबूराम (रिपोर्टर)

बरेली, इस मतलब की दुनिया में जहां बिना काम के कोई किसी को पूछता नहीं है  वह कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इंसानों के लिए विभक्त निकाल कर  उनकी सेवा में लगे रहते हैं। कराटे के नेशनल खिलाड़ी आरती कुमारी उनकी टीम को में लगातार जनसेवा और जानवरों की सेवा में लगे हुए हैं उन्होंने लोगों की सेवा को ही अपनी दिन चर्चा बना है की लिए और निशुल्क कराटे ट्रेनिंग चलाने के बाद में चौराहा के सभी जगह पर और पार्क मैं पशुओं पक्षियों के लिए पानी और खाना उपलब्ध है रियल हीरोज का काम है आरती कुमारी ने बात करने पर उन्होंने बताया कि हम जो कुछ भी प्रगति से लेते हैं प्रगति धीरे-धीरे हमसे वह वापस ले लेती है बस तरीका कोई भी समझ नहीं मुताबिक अगर आपको सच्चा सुख प्राप्त करना है तो किसी की सेवा संघर्ष करके जीवन यापन का जरिया खोजने का लगता है मगर जानवर ऐसा नहीं कर सके सकता इसलिए भीषण गर्मी और कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए गए एवं मार दशकों से से यापन हुए अपना ध्यान रखते जरूरी और जानवरों की सेवा अवश्य करके और तक्षशिला कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर मनोज छिव्बर जी ने आरती कुमारी को और उनकी टीम को बधाई के पात्र बताया सेवा के लिए आपकी पूरी कराटे की टीम हार्दिक बधाइयां कराटे class निशु ट्रेनिंग दी हैऔर मिशन शक्ति के अंतर्गत निशुल्क कराटे ट्रेनिंग घर घर जाकर और सरकारी स्कूलों में जाकर कराटे ट्रेनिंग दी है लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए हैं उनका मानना है कि लड़कियां घर से अकेले।
जाती हैं पढ़ाई करने के लिए ट्रेन में सफर करती हैं अकेले बस में सफर करती हैं अकेले कोई भी उन पर कभी भी हमला कर सकता है उनके पास कोई हथियार नहीं है तो हमारा हाथ पैर तो हमारा अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं आत्मनिर्भर बनिए आत्मरक्षा के गुर सीखी कराटे है सेल्फ डिफेंस बाडो काई कराटे एसोसिएशन बरेली।

About Author