बरेली । जन्माष्टमी पर जिला कारागार में श्रीकृष्ण लीला के मंचन समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे जेल का माहौल कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगा नजर आया जेल सभागार को भगवान श्रीकृष्ण के पोस्टरों से सजाया गया। राधा-कृष्ण के स्वरूप में जेल के कैदियों और बंदियों ने श्रीकृष्ण जन्म समेत उनके जीवन से जुड़ीं कई लीलाओं का शानदार मंचन किया। इसके अलावा भजन समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते सभागार में कुछ ही बंदियों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। बाकी बंदियों के लिए बैरकों में आयोजन का लाइव प्रसारण कराया गया।भजनों में बही भक्ति की रसधार श्री सनातन धर्म मंदिर पंजाबी कॉलोनी में बहुत उत्साह से जन्म अष्टमी मनाई। मंदिर में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। विराज कक्कड़ ने भोले बाबा के भजन भोले का, डमरू बजा है पर.. सभी का मन मोह लिया। लक्षिता अरोड़ा, सृष्टि, अनिका, मंशा दुसेजा आदि ने सुंदर नृत्य किए। महिला मंडल की प्रधान प्रेम धवन के साथ चंचल अरोड़ा, मधुलिका कथूरिया, सुनीता मानिकतला, राशि धमीजा आदि ने सहयोग किया। महामंत्री संजीव चांदना ने बताया कि श्रीकृष्ण की छठी शनिवार को चार सितंबर को शाम चार बजे से मनाई जाएगी।
कलाकत्ता के कलाकारों ने बनाया फूल बंगला श्री रामायण मंदिर में कलकत्ता के कलाकारों द्वारा बनाए फूल बंगले की छटा देखते मिली। भजन संध्या और जगमग रोशनी से वातावरण मधुरमय हो गया। भजन संध्या में जगदीश भाटिया ने, फूलों में महक तुमसे.. तारों में चमक तुमसे.. सुंदर भाव प्रस्तुत किया । कुक्की अरोड़ा, हरीश सिधवानी, बरखा अरोड़ा ने कन्हैया के जन्म पर सुन्दर भाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अनिल अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, नवीन अरोड़ा का योगदान रहा। भव्य सजावट ने मन मोहा और धोपेश्वर नाथ मंदिर लाल फाटक मडिया मंदिर बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में भव्य सजावट की गई थी। काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का स्वरूप धारण किया हुआ था। मंदिर परिसर संपूर्ण वृंदावन बाबा के मंदिर प्रांगण में समाहित हो गया हो। रात 12 बजे तमाम लोगों ने बाल कृष्ण के जन्म पर एक दूसरे को बधाइयां दीं तथा आरती संपन्न हुई। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के प्रताप चंद्र सेठ, हरिओम अग्रवाल, संजीव औतार अग्रवाल, मानस पंत का सहयोग रहा। लाला कल्लूमल बरगद वाला मंदिर, आलमगीरी में महिलाओं और भक्तों ने भव्य कीर्तन किया। इसके बाद भगवान की सभी प्रतिमाओं का अभिषेक विधि विधान से किया गया। कमेटी के शिरीष गुप्ता, पंकज अग्रवाल, साक्षी नारायण, योगेंद्र अग्रवाल आदि ने भगवान को नए आभूषणों से सजाया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना