बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली । मे को नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान मे द ग्रांड मास्टर चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसका उद्घाटन नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ के संरक्षक डॉ एस. एम. सीरिया ने किया बालिका वर्ग में वहीदा असलम प्रथम तथा मनीषा पटेल द्वितीय स्थान पर रही तथा बालक वर्ग में आकाश सक्सेना, विशेष कुमार आर्य, कार्तिक खेतवाल ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया आयोजन स्थल पैरामाउंट इंस्टीट्यूट कोचिंग संस्थान में हुआ, कार्यक्रम के अतिथि बरेली चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के मिश्रा जी रहे। नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, मोहित यादव स्पोर्टस सचिव,एके मिश्रा प्रेसिडेंट अध्यक्ष बरेली चेस एसोसिएशन, श्री राम किशोर(बरेली चेस एसोसिएशन के सचिव), नेशन डेवलेपमेंट यूथ फाउंडेशन के स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ वाइस प्रेसिडेंट जयंत गंगवार,स्पोर्ट्स कोषाध्यक्ष अमित कौशिक, नीरज रावत,गौरव कुमार,अजय कुमार, अखिलेश कुमार।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव