बाबूराम (रिपोर्टर)
बरेली, हिम्मत और जज्बे के साथ इस महामारी को रोकने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि यह मुश्किल वक्त है इस संकट के दौर में करोना पॉजिटिव लोगों को हिम्मत दे और जागरूकता से उसका सामना करने के लिए कहे इसके बचाव के बारे में जानकारी दें और इस से न डरने की अपील करें और उनके अन्य विषय पर चर्चा करें एक गूंज संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने बताया की निरंतर करोना पॉजिटिव लोगों से बात कर उन्हें जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं और हिम्मत से इस जंग को जीतने की अपील भी कर रहे हैं और अपने आसपास के क्षेत्र में सभी से अपनी करते हैं जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले तो मार्क्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और जगह-जगह ना थूके इससे भी संक्रमित हो सकते हैं इसलिए आसपास का वातावरण स्वच्छ बा साफ सुथरा रखें और अपने अपने घरों के आसपास वृक्ष लगाएं जिससे वातावरण सही हो सके इस अभियान में एक गूंज की टीम मुख्य रूप से लगी हुई जिसमें अर्चना सिंह ,गीता दोहरे, मुनीश गुप्ता ,संजीव अवस्थी ,बृजेश गोस्वामी योगेश कुमार सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।