बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली । के प्रान्तीय आव्हान पर एक विशाल मोटर साईकिल रैली बिशप मंडल इंटर कॉलेज से श्री मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व से प्रारम्भ हुए 500 से अधिक मोटर साईकिल शामिल नहीं रैली की वजह से रास्ता जाम हो गया मोटरसाइकिल रैली में कलेक्ट्रेट वाणिज्य कर आर oटी oओo जिला चिकित्सालय लोक निर्माण विभाग एन .सी .सी https://apoteketgenerisk.com/. विभाग माध्यमिक शिक्षा परिषद व समस्त राज्य कर्मचारी के साथ माध्यमिक शिक्षा संघ प्रथमिक शिक्षा संघ विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ समस्त शिक्षकों व राज्य कर्मचारियों ने भाग लिया मोटरसाइकिल रैली शेरपुर बिशप मंडल इंटर कॉलेज सभा को संबोधित करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बार-बार कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है जब माननीय मोदी जी विपक्ष में थे तो पुरानी पेंशन बहाली कैशलैस चिकित्सा और वेतन विसंगतियों की वकालत करते थे आज जब स्वयं सक्षम है तो कर्मचारी और शिक्षकों की बात सुन नहीं रहे जिला महासचिव श्री शिवेश कुमार गुप्ता ने कहा कैशलेस चिकित्सा अत्यंत आवश्यक है सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के दबाव में का संदेश जारी करने के बाद भी जिले में अस्पतालों से अनुबंधन नहीं है कर रही है जिला संयोजक श्री सुनील कुमार जैन द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक सांसद अभी भी पुरानी पेंशन ले रहे हैं और शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नई पेंशन दी जा रही है जो कि हमारे साथ धोखा है
जिससे कर्मचारी में भारी रोष है कर्मचारी नेता डॉ.अंचल अहेरी ने कहा कि यदि पुरानी पेंशन वहाल नहीं की गई तो कर्मचारी एवं शिक्षक आगामी विधानसभा चुनाव में बोट की चोट करेंगे पुरानी पेंशन के लिए जिले मैं सभी शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी आगामी दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को एक दिवसीय विशाल धरना जिला मुख्यालय पर करेंगे सरकार को हमारी मांग माननी ही पड़ेगी कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंच के नेताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर नगर मजिस्ट्रेट बरेली श्री राजीव पांडे को एक 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा नगर मजिस्ट्रेट ने आखस्त किया की इस मांग पत्र को सस्तुति के साथ माननीय मुख्य मंत्री जी को प्रेरित कर दिया जाएगा मोटरसाइकिल रैली मै श्री तापस कुमार मिश्रा इं. विवेक शर्मा श्री सर्वेश शर्मा श्री दीनदयाल रस्तोगी श्री आज रार हुसैन आगा श्री राघवेंद्र गुप्ता श्री शशि भूषण श्री हरीश कुमार गंगवार श्री रणवीर सिंह श्री जगपाल भाटी श्री नरेंद्र पाल सिंह श्री उमेश चंद्र वर्मा श्री मोहम्मद नफीस अंसारी श्री संजय शर्मा श्री विजय कुमार सिंह उर्फ बबलू श्री विशाल वरिष्ठ श्री आशीष बर्मा श्री संजीव सिंह श्री रोहित सिंह श्री देव कुमार श्री भूषित सक्सेना श्री जय सिंह श्री प्रकाश गुप्ता श्री मनीष गुप्ता श्री विकास सक्सेना श्रीमती सोना मिश्रा श्रीमती नीतू गंगवार पूनम शर्मा श्रीमती नीता कु. छाया आदि सैकड़ों शामिल रहे
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव