बाबूराम (बरेली व्यरो चीफ)
बरेली । नैनीताल में नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 8, 9, 10 अक्टूबर को हुआ इस तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप में भारत के कई राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जम्मू , हरियाणा, पंजाब ,दिल्ली, तेलंगाना महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया जिसमें बरेली के प्रतिभागियों ने तीन गोल्ड 2 सिल्वर एक कांस्य पदक हासिल किया गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में चौधरी उदित शर्मा,नीलेश सिंह,निशचय कशयप इसके साथ ही संगम कुमार कशयप ने सीलवर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया ।
बुधवार को बरेली पहुंचे सभी खिलाड़ियों को कार्यवाहक एसएसपी राम मोहन सिंह ने एसएसपी ऑफिस में मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आपको बताते चलें कि राम मोहन सिंह वर्तमान में एसपी ट्रैफिक है। इस मौके पर इंटरनेशनल खिलाड़ी सेंसेई बाबूराम ,कोच आरती, गजेंद्र यादव के साथ बरेली बादो काई कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरू यादव और बच्चों के सभी अभिभावक मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव