November 17, 2024

बरेली। मथुरा हाईवे का सफर भी बेहद खतरनाक हो चुका है। बरेली से बदायूं तक सड़क पर गड्ढों ने बारिश के बाद ताल-तलैयों का रूप ले लिया है।

बाबूराम (बरेली व्यरो चीफ )

बरेली । मथुरा हाईवे का सफर भी बेहद खतरनाक हो चुका है। बरेली से बदायूं तक सड़क पर गड्ढों ने बारिश के बाद ताल-तलैयों का रूप ले लिया है। पुराने चौपुला पुल से उतरने के बाद चौरासी घंटा मंदिर के आगे बीच सड़क पर करीब छह फुट लंबा और तीन फुट चौड़ा गड्ढा हो गया है। दूसरी लेन की पूरी सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इन गड्ढों में पानी भरा है जिनसे टकराकर गाड़ियों बंफर टूट रहे हैं। दूसरी ओर लाल फाटक से बदायूं जाने वाली मार्ग पर चौबारी के आगे सड़क के नीचे करीब छह फुट अंदर तक मिट्टी बह गई है। यहां कभी भी सड़क धंस सकती है। लोेक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एम निसार का कहना है कि लालफाटक पुल के आगे की सड़क चौड़ीकरण में शामिल हैं। उस पर काम शुरू हो चुका है। बाकी सड़कों पर पैचवर्क कराया जाएगा।

लालफाटक के आगे रामगंगा तिराहे तक
लालफाटक पुल के आगे से बदायूं रोड रामगंगा तिराहे तक करीब चार किलोमीटर का हिस्सा है। यहां पुल के आगे से ही बीच सड़क पर तीन-चार बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढों में बाइकें क्षतिग्रस्त हो रही है। कई बार गिरने से लोग चोटिल भी हो रहे हैं। यह हाल पूरी सड़क पर है। कई जगह सड़क उधड़ चुकी है और उसकी बजरी बाहर आ गई है। चौबारी गांव के मोड़ के करीब पचास मीटर आगे जाने पर सड़क के दाएं हिस्से पर एक कोना पूरी तरह बह गया है। सड़क के नीचे करीब छह फुट तक मिट्टी बह गई है। करीब दस फुट गहरा गड्ढा हो गया है। यहां सड़क कभी भी बैठ सकती है। किसी दिन यहां बड़ा हादसा हो जाएगा ।

रामगंगा पुल के बाद मोड़ तक

रामगंगा पुल से बदायूं की ओर जाने पर करीब दो सौ मीटर बढ़ने पर मोड़ आता है। यहां भी बाएं हाथ पर सड़क के नीचे से मिट्टी बह गई है और तारकोल का हिस्सा लटक रहा है। किसी भी गाड़ी का टायर इस पर आते ही वाहन खाई में पलट जाएगा। यहां मरम्मत न हुई तो यह बड़े हादसे का कारण बनेगा ।
चौपुला पुल से बदायूं रोड चौपुला पुल से उतरते ही रामगंगा की ओर जाने पर करीब तीन सौ मीटर बढ़ने पर उपाध्याय ट्रेडर्स के सामने करीब पचास मीटर लंबाई में पूरी सड़क तालाब बन चुकी है। सड़क पर करीब डेढ़ फु ट गहरे तक गड्ढे हो गए हैं। इनसे निकलते समय कार के बंफर टकरा रहे हैं। कई कार के बंफर नीचे तो वह इनसे टकराकर टूट भी रहे हैं। बसें भी यहां गड्ढों में फंस रही हैं। इसी की दूसरी लेन पर चौपुला पुल से रामगंगा की ओर जाने पर मां चौरासी घंटा मंदिर के थोड़ा सा ही आगे बढ़ने पर चौधरी धर्मकांटा के ठीक सामने बीच सड़क पर बड़ा गड्ढा है। करीब सवा फुट गहरा और पांच फीट से अधिक चौड़ाई है। बदायूं की ओर से आने वाले वाहनों को यह गड्ढा दूर से नहीं दिखाई देता है, कारण बदायूं की तरफ गड्ढे का हिस्सा नहीं दिखाई देता है। इसके अलावा सड़क के दोनों लेन पर पराग डेयरी तक छोटे-बड़े कई गड्ढे हैं ।

About Author

You may have missed