भीमताल,(उत्तराखंड)। झील में बोटिंग करते समय नहाने/करतब करने वाले युवक के विरुद्ध भीमताल पुलिस ने चालानी कार्यवाही कर सिखाया अनुशासन का पाठ, आज दिनांक 6.4.2025 को थाना भीमताल क्षेत्रान्तर्गत स्थित भीमताल झील में बोटिंग करते समय एक युवक द्वारा झील में कूदकर नहाने तथा स्टंटबाजी की जा रही थी। तत्समय भीमताल पुलिस को सूचना मिलने पर विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति के जोखिम को ध्यान में रखते हुए तथा उसे अनुशासन का पाठ सीखने हेतु उपरोक्त युवक को झील से बाहर निकलवाकर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गयी तथा भविष्य में ऐसे जानलेवा खतरनाक स्टंट न करने की हिदायत दी गई।
*युवक के नाम-* प्रिंस आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी समस्तीपुर बिहार।
*पुलिस टीम*
▪️ S. I गगनदीप सिंह(थाना भीमताल)
▪️कानि० मनोज पंत (थाना भीमताल )
More Stories
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शीघ्र शुरू होने जा रहा है समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का धीमहि प्रकल्प।