संवाददाता :- सुनील कुमार
भवाली, (उत्तराखंड) / भवाली इस वर्ष 15 जून को कैंची धाम में दो वर्ष बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने सभी रूट डाइवर्ट किए हैं। 15 जून को हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, प्राइवेट वाहन सुबह पांच बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी-पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा को निकलेंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान क्वारब से आगे निकलेंगे।अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राईवेट वाहन प्रातः 05 बजे से क्वारब पुल से मोना -ल्वेशाल-शीतला पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे। रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन खैरना पुल से क्वारव होते हुए मोना- ल्वेशाल पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे। भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन जंगलात बैरियर से आगे नहीं जाएंगे। इस बैरियर पर (टैक्सी व बस) शटल सेवा भी रोककर वापस भेजी जाएगी। भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाले शटल सेवा जंगलात खण्डहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को चले जाएंगे। खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थी शटल सेवा से पनीराम ढाबे पर यात्रियों को उतारकर वापस जाएंगे। खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी, यात्री वाहन, खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे और वहां से पनिराम ढाबे तक शटल सेवा से आवाजाही करेंगे। सेना के वाहनों के आवागमन को उक्त तिथि में प्रतिबन्ध करने के लिए सैन्य अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। वहीं प्रत्येक रोड में वाहनो में ओवरलोडिंग करने एवं तीव्र गति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा दोपहिया वाहन में तीन सवारिया बैंटाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शीघ्र शुरू होने जा रहा है समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का धीमहि प्रकल्प।