मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)
गिद्धौर , (बिहार) / गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के बनझुलिया गांव में अवस्थित महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय भवन में रविवार को दिव्यांग सेवा संघ के द्वारा दिव्यांगता एक उम्मीद जागरूकता मंच के बैनर तले एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष किशोरी पंडित की देखरेख में की गई जिसमें प्रखंड भरके दिव्यांगजनों ने भाग लिया. होली मिलन समारोह में दिव्यांगजनों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी उपस्थित दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए दिव्यांग सेवा संघ के प्रखंड सचिव डब्लू पंडित ने कहा मन के मलिनताओं को धो देने पर्व होली है इस दिन सभी गिले-शिकवे को छोड़कर सभी दिव्यांग भाई बहन आपस में प्रेम, शांति और सौहार्द पूर्वक होली का त्यौहार मनाएं ! कोरोना महामारी के बाद दिव्यांगजन घुट घुट के जिंदगी जीने को विवश हो गए हैं, ऐसी स्थिति में सरकार पेंशन की राशि मात्र ₹400 दे रही है जो बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां दिव्यांगजनों को सबसे कम पेंशन की राशि दी जा रही है मैं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विनम्र अपील करता हूं कि दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुए पेंशन की राशि कम से कम ₹2000 की जाए वही दिव्यांगता एक उम्मीद जागरूकता मंच के संरक्षक कुमार सुदर्शन सिंह ने कहा आज का होली मिलन समारोह एक संदेश दे रही की दिव्यांगजन शारीरिक रूप से कमजोर जरूर है लेकिन मानसिक रूप से काफी मजबूत है. सरकार दिव्यांग जनों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है बस दिव्यांग भाई-बहनों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि सरकार की योजनाएं उन तक पहुंच सके इसके लिए मैं संकल्पित हूं ! प्रखंड अध्यक्ष किशोरी पंडित ने कहा दिव्यांगजनों को संगठित रहना अति आवश्यक है तभी हम अपनी अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं इस अवसर पर दिव्यांगता एक उम्मीद जागरूकता मंच के संरक्षक कुमार सुदर्शन सिंह, प्रखंड सचिव डब्लू पंडित, सहायक सचिव राजेश कुमार मंडल, प्रखंड अध्यक्ष किशोरी पंडित, पतसंडा पंचायत अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, मौरा अध्यक्ष बलराम कुमार साव, पूर्वीगुगुलडीह पंचायत अध्यक्ष बजरंगी तांती, सेवा पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर ताँती, रतनपुर पंचायत अध्यक्ष दीपा कुमारी, कोल्हुआ पंचायत अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, गंगरा पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार, गोपाल कुमार, नितु कुमारी, सावित्री देवी, अर्जुन तांती, महेश कुमार, विजय मोदी, संजय ताँती, भूषण यादव, विजय कुमार, तेजनारायन ताँती, बमबम सोनार, पंकज कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे /
More Stories
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें एथलेटिक्स खिलाड़ी : सुमन।