November 16, 2024

जमुई : राजद एमएलसी प्रत्याशी के प्रचार में जमुई पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।

मुकेश कुमार (चीफ ब्यूरो जमुई)

जमुई (बिहार) / जमुई राजद एमएलसी प्रत्याशी के प्रचार में जमुई पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जमुई और अलीगंज में विधान परिषद चुनाव में राजद समर्थित प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के पक्ष में सभा की। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए मुंगेर जमुई लखीसराय शेखपुरा स्थानीय निकाय विधान परिषद क्षेत्र से राजद उम्मीदवार अजय सिंह को भारी मतों से विजय बनावे। उन्होंने इस दौरान अजय सिंह को माला पहनाकर विजय होने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।बताते चलें कि बिहार राज्य में 24 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए एनडीए एवं महागठबंधन के नेताओं का चुनाव प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है।इसी क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई जिले के अलीगंज और जमुई शहर में जनसभा को संबोधित किए।

चुनावी जनसभा में तेजस्वी यादव के साथ मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ,सुरेश पासवान ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ,विधायक प्रहलाद यादव पूर्व विधायक फुलेना सिंह, सावित्री देवी, राजद समर्थित एमएलसी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, राजद नेता डॉक्टर त्रिवेणी यादव सहित कई नेता मंचासीन रहे।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आप देख सकते हैं कि देश और राज्य में कितनी महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार कायम है बिहार राज्य की विधि व्यवस्था बिल्कुल ही चरमराई हुई है।सिर्फ सत्ता हथियाने और सत्ता चलाने से इस सरकार को मतलब रह गया है। अगर आप राजद समर्थित प्रत्याशी को जीत दिलाते हैं तो इस सरकार को उखाड़ फेंकने में बहुत बड़ा बल मिलेगा। साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर किसी के सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है तो उसे एक दिन में समाप्त नहीं किया जा सकता एक-एक दिन मजबूती के साथ उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव में सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया है। ताकि सामाजिक समरसता रूपी बगिया में सभी प्रकार का फूल महकता रहे। पलटू राम की पार्टी में शामिल हुए 2 बार के राजद से जीते हुए एमएलसी इस बार पाला बदलकर जदयू के समर्थन से मैदान में है लोगों को इसे भी नहीं भूलना है और राजद समर्थित प्रत्याशी को फिर से भारी मतों से विजय दिलाना है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में राजद सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी और राजद के पक्ष में हवा नहीं वरन आंधी चल रही है। तेजस आगे उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है वहां की आम जनता का क्या हाल होगा।

About Author