November 15, 2024

ऑक्सफोर्ड विद्यालय की 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई।

बच्चे सफलता का इतिहास लिखें : निदेशक

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई (बिहार) / सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा बारहवीं के छात्र वर्ग का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा समारोह के मुख्य अतिथि थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव कुसुम सिन्हा ने सशक्त उपस्थिति दर्ज की। पाठशाला के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा ने आगत अतिथियों का गर्मजोशी स्वागत किया वहीं उप प्राचार्य शिवांगी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। पाठशाला के प्रतिभाशाली पाठक उदगम प्रसाद और कनिष्का ने शायराना अंदाज में मंच संचालन कर इसे यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। विदायी समारोह बिछुड़न के वातावरण में संपन्न हुआ।


निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि सेनटप बच्चे सफलता का इतिहास लिखकर पाठशाला के साथ जिला , राज्य और राष्ट्र का नाम देश – दुनिया में रौशन करें। उन्होंने छात्रों को कड़ी लगन , मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पाठशाला के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा ने आगत अतिथियों का इस्तकबाल करते हुए कहा कि सेनटप विद्यार्थी अभिभावकों , गुरुजनों के साथ विद्यालय की आशाओं पर खरा उतरें और अपना लक्ष्य हासिल करें।

वहीं जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने छात्रों को लगन , एकाग्रता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा दी ताकि छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकें। पाठशाला के प्रशासक नीरज सिन्हा , विद्यार्थी अंकिता , सोनाली , रक्सा होदा , छवि पांडे आदि ने कार्यक्रम में अपने – अपने अनुभवों को साझा किया और विद्यालय के पठन – पाठन की जमकर तारीफ की।

समारोह के दूसरे सत्र में पाठशाला की बेटियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया और खूब वाहवाही लूटी। विद्यार्थी अपने अतिथियों , मित्रों एवं सहेलियों को तिलक कर , मुंह मीठा कर और श्री फल भेंट कर उन्हें विधिवत विदाई दी।
कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि कुसुम सिन्हा ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम की मंगल कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।


सीनियर कोऑर्डिनेटर शैलेश झा एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर कुश कुमार , लव कुमार , कुमारी प्रेमलता विद्वान शिक्षक रत्नेश सिंह, सुशांत शेखर , नीरज शुक्ला , दीपक कुमार, आशुतोष कुमार, संजीत कुमार सुधांशु समेत बड़ी संख्या में पाठशाला के पाठक विदायी समारोह के गवाह बने और इसे गरिमा प्रदान किया।

About Author