November 15, 2024

जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों को कराटे सिखाते ट्रेनर।

सेल्फ डिफेंस जूडो कराटे प्रशिक्षण में छात्राओं को दिखता उत्साह।

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई )

जमुई (बिहार) / जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों को कराटे सिखाते ट्रेनर। छेड़खानी और दुराचार की बढ़ रही घटनाओं को लेकर छात्राओं को भी आत्मरक्षा के गुर सिखाने की तैयारी शुरू हो गई है। जमुई नगर के स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मैं इसकी पहल करते हुए कक्षा 7- 8 से लेकर ऊपर तक की कक्षाओं को कराटे सिखाया जा रहा है। जिससे कि छेड़छाड़ या किसी अन्य घटना पर छात्राएं अपनी सुरक्षा कर सकेगी।

स्कूल में प्रतिदिन कराटे प्रशिक्षण सभी छात्राएं एक पीरियड के समय स्कूल के हॉल मैं ट्रेनिंग दी जाती है छात्राएं कराटे के गुर सीकर काफी खुश है। स्कूल के निदेशक मनोज सिन्हा ने बताया कि लंबे समय से छेड़छाड़ की घटनाएं सुनने को मिल रही थी। सभी जगहों पर आने जाने वाली छात्राओं से मनचले युवक परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने इस सत्र की शुरुआत में यह निर्णय ले लिया था कि स्कूल की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर उनको अपनी सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके तहत उन्होंने अप्रैल माह से ही कराटे का प्रशिक्षण स्कूल में शुरू करा दिया था। छात्राएं भी काफी खुशी खुशी कराटे के गुर सीख रही है। कहा कि दूसरे स्कूल कॉलेज वालों को भी अपने द्वारा इस तरह का प्रशिक्षण छात्राओं को दिलवाना चाहिए।

About Author