November 17, 2024

विद्या विहार मॉडर्न स्कूल द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकालकर मतदाताओ को जागरूक किया।

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई, (बिहार) । लोकतंत्र में मतदान जनता को दिया गया सबसे बड़ा और कामयाब हथियार है। मतदान के द्वारा ही जनता अपने क्षेत्र से मनपसंद उम्मीदवार को चुनती है। मतदान के द्वारा ही सरकार बदलती है और नई सरकार का चु नाव होता है। लोकतंत्र में मतदान के दिन एक उत्सव का माहौल रहता है सभी नागरिक इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं और मतदान करते हैं। कुछ मतदाताओ को जागरूक करना होता है जो अपने अधिकार का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं या अनिच्छा रखते हैं। इस कार्य को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए महिसोरी स्थित विद्या विहार मॉडर्न स्कूल के द्वारा मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्या विहार मॉडर्न स्कूल के अलावा कांसेप्ट एंड सोल्यूशन कोचिंग, साइकिल यात्रा एक विचार, भारतीय कला महाविद्यालय और दिनकर साहित्य मंच ने भाग लिया। इस रैली में करीब दो सौ बच्चे, अभिभावक और सभी संस्थाऔ के निदेशक, शिक्षक, शिक्षिकाओ ने भाग लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपना अधिकार का प्रयोग करने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कांसेप्ट एंड सॉल्यूशन के राकेश सर, साइकिल यात्रा एक विचार के विवेक कुमार, राहुल कुमार, भारतीय कला महाविद्यालय के टिंकू सर दिनकर साहित्य मंच से सचिराज पदमाकर् और विद्या विहार मॉडर्न स्कूल की और से सुरज सर, अरमान सर, शिवम सर, शिवानी मैम, संगीता मैम, पूनम मैम, और विद्यालय के निदेशक शिवराज सर रैली की अगुआई कर रहे थे। इस अवसर पर बच्चों में राधिका, अंकुश, प्राची, खुशी, रुचिका, ऋषिका, युवराज, सत्यम, हरिओम, आलोक, राजनंदनी, शिवानी, रिया मयंक आदि ने अपने हाथों में नारों की तक्ति लेकर मतदाता जागरुकता रैली में भाग लिया और पहले मतदान, फिर जलपान। लोकतंत्र का हथियार, मताधिकार, मताधिकार। आदि नारों से जनता को जागरूक करने का कार्य किया।

About Author

You may have missed