मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)
जमुई, (बिहार)। शुक्रवार की दोपहर बाद जमुई सदर अस्पताल परिसर में डॉक्टर और परिजनों के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुआ – परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप इस दौरान सदर अस्पताल परिसर मे काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई दरअसल मामला यह है कि लछुयाड़ थाना क्षेत्र मथापुर गांव मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी इस मारपीट में लगभग 6 लोग घायल हो गए थे जिसमें एक व्यक्ति का हाथ और पैर टूट गया था।
उसके बाद परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशाल आनंद के चेम्बर मे इलाज कराने के लिए पहुंचे – तथा मरीज के साथ एक चेंबर में एक परिजन भी मौजूद थे जैसे ही चेंबर में डॉक्टर विशाल आनंद पहुंचे तो डॉक्टर ने परिजन को बाहर निकलने को कहा उसके बाद परिजन साइड में खड़ा हो गया। इतने में ही डॉक्टर और परिजन के बीच तू तू मैं मैं होने लगा और देखते-देखते विशाल आनंद है परिजन पर हाथ छोड़ दिया जिस वजह से सदर अस्पताल परिसर में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई उसके बाद सभी लोगों के द्वारा झगड़े को शांत कराया गया।
More Stories
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें एथलेटिक्स खिलाड़ी : सुमन।