November 15, 2024

मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अति नक्सल प्रभावित शकदरी वीरगुड्डा एवं हरदिया गांव में शिविर लगाया।

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई,(बिहार)। मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सशस्त्र सीमा बल 16वी वाहिनी कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 14 फरवरी 2023 (मंगलवार) को 16 वाहिनी की अल्फा कंपनी परासी के सहायक कमांडेंट केतन सालुंके के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील गांव सकदरी, बीरगुड्डा एवं हरदिया मैं डॉक्टर निशांत राऊत सहायक कमांडेंट के द्वारा गांव वालों को मुफ्त में स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई जिसमें लगभग 400 ग्राम वासियों ने मुफ्त चिकित्सा का लाभ लिया अंत में श्री केतन सालुंके द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल को आप की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

साथ ही साथ बताया गया कि अति संवेदनशील गांव के लोगों को जोकि मुख्यधारा से भटके हुए हैं उनको वापस मुख्यधारा में लाना हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए 16 वाहिनी अल्फा कंपनी के द्वारा सकदरी , करवातरी और बीरगुड्डा मैं समय-समय पर सामाजिक चेतना अभियान चलाए जाते रहे हैं जिससे कई पिछड़े वर्ग के लोग मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रभावित हुए हैं। गौरतलब है कि बीते वर्ष खूंखार नक्सली कमांडर मतलू दूरी का एनकाउंटर भी सशस्त्र सीमा बल 16 वाहिनी के द्वारा बीरगुड्डा में हुआ था। इस मौके पर , 16 वाहिनी के सहायक कमांडेंट अशोक शर्मा भी मौजूद रहे।

About Author