पटना, 26 मार्च (आईएएनएस)| बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले महागठबंधन के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद को लेकर शुक्रवार सुबह से ही नेता और बंद समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारी सड़क और रेल मार्ग को अवरूद्ध कर रहे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। बिहार विधानसभा में 23 मार्च को हुए हंगामे और उसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में विपक्षी महागठबंधन ने शुक्रवार को बिहार बंद का आहवान किया है, जिसका असर अब दिखने लगा है।
बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए और जामकर लगा कर आगजनी कर रहे हैं। हाजीपुर में राजद विधायक मुकेश रोशन अपने समर्थकों के साथ गांधी सेतु पर उतर गए और पुल को जाम कर दिया। इसके अलावा, प्रदर्शनकारी विभिन्न मार्गों को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इधर, पटना के बाईपास को भी राजद समर्थकों ने जाम कर दिया है जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इधर, वामपंथी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के लहेरियासराय में जानकी एक्सप्रेस को रोके रखा और केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
नालंदा के इस्लामपुर में भी बंद समर्थक सड़क और रेलवे पटरी पर उतरे। सुपौल, सहरसा और मोतिहारी में भी बंद समर्थक सड़कों पर उतरे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। बंद के कारण यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेगूसराय में सुबह 8 बजे से ही बंद समर्थकों ने एनएच 31 को जाम कर दिया है।
इधर, बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बलों को दंडाधिकारी के साथ तैनात किया गया है।
More Stories
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें एथलेटिक्स खिलाड़ी : सुमन।