November 15, 2024

विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार जमुई के सभी प्रखंडों में अभियान चला।

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई,(विहार)। विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी के निर्देशानुसार जमुई जिले के सभी प्रखंडों में अभियान चला कर समुदाय को हाथ धुलाई के प्रति जागरूक किया गया हाथ धुलाई सिर्फ एक अच्छी हाइजीन आदत ही नहीं बल्कि अलग-अलग धर्मों में इसका महत्व है, क्योंकि हाथ धुलाई को आध्यात्मिक शुद्धता से भी जोड़ा गया है। जैसे मंदिरों में और मस्जिदों में प्रवेश करने से पहले हाथों की शुद्धता पर जोर दिया जाता है। पुराने समय में घरों के बाहर लोग पानी की व्यवस्थता करके रखते थे। उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी के नेतृत्व में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तत्वाधान में अभियान चला कर समुदाय को स्वच्छ रहने का संदेश दिया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक नियमित रूप से अपशिष्ट का उठाव वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कर रहे है उन्होंने कहा स्वच्छता सिर्फ एक आदमी से नहीं आ सकता इसे समुदाय स्तर हम सभी को दैनिक दिनचर्या में अपनाने की आवश्यकता है, जब तक हम सभी अपनी जिम्मेदारी नहीं लेंगे तब तक संपूर्ण स्वच्छता को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, स्वच्छ रहने से इसका सीधा फायदा हमें प्राप्त होता है हम रोग मुक्त रहते है और अर्थिक रूप से मजबूत होते. आज दवा, अस्पताल, डॉक्टर के पास समुदाय के लोगों का खर्च होता है इसका प्रमुख कारण है स्वच्छ आचरण नहीं अपनाना।

*स्वच्छ रहेंगे बीमारी मुक्त रहेंगे, हकीम डॉक्टर दूर रहेंगे.*
उप विकास आयुक्त ने लोगों से स्वच्छता सेवा शुल्क नियमित रूप से अदा करने के लिए जमुई वासियों से अपील की उन्होंने कहा ये हम सब की जिम्मेदारी है, सेवा शुल्क से प्राप्त राशि से पंचायत स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में व्यय किया जाएगा पंचायत के विकास में इसका उपयोग होगा. स्वच्छता दीर्घकालिक लाभ के बारे बताते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 21-22 एवं 22-23 में कुल 100 पंचायतों का चयन हुआ था जिसमें सभी में कार्य चल रहा है वित्तीय वर्ष 23-24 में कुल 52 पंचायतो का चयन किया जा चुका है. जो इस प्रकार है-बरमोरिया, बोंगी, फ़रीज़ातडीह, घुटबे ,गाझी, कल्याणपुर, नौडीह, रामचंद्र डीह, रामसिंह डीह, सरून, अरहा, दीननगर, कैथा, कोडवरिया, पुरसुंडा, अगहारा बरवट्टा, अमरथ, ठेगुआ, बैजला, बलियाडीह ,बाराकोला,चाय, हथिया, महापुर,पैरगाह,राजला कला,अमारी बेला, बिसनपुर, गढ़ी, हरनी, झुंडो, जितझिंगोई, कागेसर, खैरा, मांगोबंदर, अनंतपुर,काकन चौर, खेलर, मटिया, मोहनपुर, इटासागर, खार-डीह, कुमार, पोहे, बेलम्बा, ढोढरी, केशोफरक, माहेश्वरी, नैय्याडीह, रजौन सारेबाद।

About Author