November 15, 2024

प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने जमुई जिलान्तर्गत आपदा एवं जल जीवन हरियाली की समीक्षात्मक बैठक ली ।

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई, 13 मई ।  जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में मंत्री भवन निर्माण विभाग बिहार सरकार – सह -जमुई जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में जमुई जिलान्तर्गत आपदा एवं जल जीवन हरियाली की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। मंत्री चौधरी के द्वारा बैठक में उपस्थित विभागों के पदाधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उक्त योजना से जनता को किस हद तक लाभ प्राप्त हुआ है इसकी भी पृच्छा की गई। सर्वप्रथम सिंचाई प्रमंडल जमुई अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना के बारे में मंत्री के द्वारा पृच्छा की गई। कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल जमुई के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन की समीक्षा के उपरांत उन्होंने कार्यपालक अभियंता को कम वर्षा की स्थिति में फ्यूचर प्लान बनाने एवं के उसके आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। तदोपरांत मंत्री के द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा की गई एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल जमुई के योजनाओं की जांच टीम बनाकर करने का निर्देश उप विकास आयुक्त जमुई को दिया गया।

सिंचाई प्रमंडल झाझा के कार्यपालक अभियंता से उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि हर खेत में पानी पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने सभी अभियंताओं को उनके क्षेत्र अंतर्गत डैम में जल स्तर बढ़ाने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया तथा इस संबंध में डीपीआर बनाकर भेजने का भी निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत जमुई को निर्देशित किया गया कि सिकंदरा एवं अलीगंज के कुछ ग्रामों में बिजली की आपूर्ति नहीं हुई है परंतु उनका बिल जनरेट किया जा रहा है, इसको शीघ्रता शीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित करें। मंत्री के द्वारा लघु सिंचाई योजना के कार्यपालक अभियंता की समीक्षा की गई एवं विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए गए। मंत्री के द्वारा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन जमुई को निर्देशित किया गया कि एजेंसी के परफॉर्मेंस के आधार पर कार्य कराना सुनिश्चित करें या फिर कार्य करने में विफल रहने पर एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करना सुनिश्चित करें।


तत्पश्चात मंत्री के द्वारा कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, विद्युत प्रमंडल जमुई एवं आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बारी बारी से की गई एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी पदाधिकारी तय समय सीमा के अंदर सरकार की योजनाओं का लाभ जमुई की जनता को पहुंचाने का कार्य करते रहे ताकि जमुई एक विकसित जिला बनने के साथ बिहार सहित देश में एक पहचान कायम कर सके। इसके लिए सबों को मिलकर कार्य करना होगा। प्रभारी मंत्री के द्वारा अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि जमुई के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने , शिक्षा , कौशल विकास एवं रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए कार्य योजना बनाकर इसे लागू करने की जरुरत है एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का प्रचार प्रसार करते रहे।
उन्होंने मौके पर सभी विभागों के कार्यों की विंदुवार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा मंत्री को मुख्यमंत्री के सात निश्चय से सम्बंधित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शराब बंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला और इस सम्बंध में व्यापक जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
जमुई जिले के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं (आपदा प्रबंधन विभाग, श्रम विभाग, नवनियुक्त अमीनों को नियुक्ति पत्र, जिला राजस्व कार्यालय के द्वारा 7 लाभार्थियों को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जमुई के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत डमी चेक का वितरण) के लाभुकों को चेक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मंत्री भवन निर्माण विभाग के साथ मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद जमुई अजय कुमार सिंह, एसपी डॉ. शौर्य सुमन, डीडीसी शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता सत्येन्द्र कुमार मिश्रा समेत अधिकांश विभागीय अधिकारियों बैठक में उपस्थित रहे।

About Author