November 15, 2024

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई,(बिहार)। आज सोमवार को उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला जल स्वच्छता समिति जमुई की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में प्रखंड जमुई सदर के BDO, BPRO, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल हुए। ज्ञात हो लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रारंभ है और वित्तीय वर्ष 23-24 तक के सभी चयनित पंचायतों को एक्शन प्लान के अनुरूप राशि पंचायत के खातों में स्थान्तरित कर दी गयी है इसके बावजूद प्रखंड और पंचायतों के द्वारा कार्यो में शिथिलता बरती जा रहीं है इसको लेकर उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी के द्वारा नाराजगी जतायी गयी। उप विकास आयुक्त जमुई द्वारा बताया गया कि स्वच्छता (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान) सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसे तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करना है।
उप विकास आयुक्त ने कहा इसकी समीक्षा मुख्य सचिव स्तर से भी की जा रहीं है जिस तरह से हम लोगों ने फेज-1 को पूर्ण किया उसी तरह तय समय सीमा के अंदर फेज-2 को भी पूर्ण करना है जिसकी तैयारी समय से पहले हम सभी को कर लेना है। उप विकास आयुक्त जमुई के द्वारा सभी संबंधितों को ठोस एवं तरल से संबंधित परिसंपत्तियों के निर्माण की गति को तेजी से करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया तथा यूजर चार्ज कलेक्शन के गति को बढ़ाने हेतु पंचायत सचिव को समुदाय स्तर अभियान चला कर लामबंद करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रखंड समन्वयक को प्रखंड स्तर पर दृश्यमान स्वच्छता के लिए सुबह शाम अभियान चला कर समुदाय को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। शौचालय निर्माण हेतु सभी मुखिया को निर्देशित किया गया कि नव निर्मित शौचालय का भुगतान करवाना सुनिश्चित करेंगे. आप सभी को सिर्फ ये ध्यान रखना है कि आवेदनकर्ता वास्तविक लाभुक हो. भवदीय द्वारा कहा गया की दिन प्रतिदिन परिवार बढ़ रहे है। प्रखंड और पंचायत अपने लक्ष्य से ज्यादा भी वास्तविक लाभुकों शौचालय निर्माण करा सकते है. सरकार की जनकल्याणकारी योजना सभी वास्तविक लाभुकों तक पहुंचना चाहिए और आप सभी आगे आकर सहयोग करे. विदित हो जिले के सभी प्रखंडों और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के क्रियान्वयन से संबंधित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक की तिथि और समय निर्धारित है। उप विकास आयुक्त स्वयं बैठक में समीक्षा कर कठिनाइयों का निराकरण कर संबंधित को दिशा-निर्देश देंगे ताकि ससमय लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यो को पूर्ण किया जा सके।

About Author