November 14, 2024

जमुई : जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित छात्रवृत्ति …….

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई,(बिहार)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आर.के.दीपक द्वारा बताया गया कि संयुक्त सचिव सह निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना व जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भाoप्रoसेo के निदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित छात्रवृत्ति *(यथा प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति)* योजनांतर्गत प्रथम चरण में जिले के शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य अथवा प्राचार्य / इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाना है।
डीएमडब्लूओ जमुई द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत जमुई जिले के कुल 24 उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय यथा *प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय झाझा, प्लस टू डीएसएस उच्च विद्यालय धधौर, प्लस टू हाई स्कूल आढा अलीगंज, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, प्लस टू हाई स्कूल महेश्वरी सोनो, प्लस टू जनता हाई स्कूल अड़सार, प्लस टू जनता हाई स्कूल सोनखार अलीगंज, प्लस टू जवाहर हाई स्कूल डुमरी राजपुर, प्लस टू एमआर पूरी हाई स्कूल ताजपुर, प्लस टू एसआरएन हाई स्कूल कैयार अलीगंज, प्लस टू एसएस गर्ल हाई स्कूल जमुई, प्लस टू श्री कृष्णा विद्यालय सिकंदरा, चंद्रशेखर सिंह कॉलेज सोनो, धनराज सिंह इंटर कॉलेज सिकंदरा, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जमुई, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जमुई (id 17242), केकेएम कॉलेज जमुई, ओपी शर्मा स्मारक महाविद्यालय झाझा, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल सोनो, एस.ए. ई.एकलव्य कॉलेज जमुई, श्री कृष्णा महाविद्यालय लोहंडा सिकंदरा, उत्क्रमित हाई स्कूल हरला, उत्क्रमित हाई स्कूल मिर्जागंज तथा उत्क्रमित हाई स्कूल शिव मंदिर बलियाडीह* के प्राचार्य अथवा प्रधानाचार्य /इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराने हेतु पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
उनसे अनुरोध है कि वे अपने संस्थानों के नोडल ऑफिसर या विद्यालय प्रधान का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण जमुईजिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिनांक 9 अगस्त 2023 को निश्चित रूप से पूर्ण करा लें ।
उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के बाद छूटे हुए पर विचार नहीं की जाएगी।

About Author