मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)
जमुई,(बिहार)। ग्रामीण विकास मंत्रालय व जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भाoप्रoसेo के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत *मेरी माटी मेरा देश* कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त 2023 को मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर पर झंडोत्तोलन कराया जाएगा। अमृत सरोवर के ध्वजारोहण स्थल पर निर्मित अमृत सरोवर के संबंध में उपयोगिता एवं लागत से संबंधित दस्तावेज के साथ-साथ एक बैनर योजना स्थल पर लगाया जाएगा। उन्होंने अमृतसरोवर के चारों तरफ अथवा खाली क्षेत्र में वृक्षारोपण कराने तथा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार पौधारोपण भी अवश्य करायी जाने हेतु निर्देश दिया। इसी क्रम उन्होंने बताया कि *मेरी माटी मेरे देश* कार्यक्रम भारत सरकार के महत्वपूर्ण अवयव है। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि *मेरी माटी मेरा देश* कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाना है जिसमें *मनरेगा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पंचायती राज* की योजना को पारित कराए जाने पर परिचर्चा भी की जाएगी। साथ ही ग्राम सभा में पूर्व में कराए गए मनरेगा कार्य जिनका ग्राम सभा से पारित नहीं कराया गया है उसकी घटनोत्तर स्वीकृति तथा पूरक योजनाओं को पारित कराने हेतु भी रखा जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर लोकल सस्टेनेबल गोल अंतर्गत *गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका वाला पंचायत स्वस्थ पंचायत बाल हितेषी पंचायत जल पर्याप्त पंचायत स्वच्छ एवं हरित पंचायत आत्मनिर्भर आधारभूत संरचना वाला पंचायत सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत सुशासन वाला पंचायत तथा महिला हितेषी वाला पंचायत* संबंधी बिंदुओं पर परिचर्चा की जाएगी ताकि 2 अक्टूबर 2023 को हमारा गांव हमारी योजना के तहत ग्राम सभा से पारित कराया जा सके। उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधियों स्वतंत्रता सेनानी प्रभुत्व वर्ग को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने 15 अगस्त 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों पर यथोचित कार्रवाई करने हेतु संबंधितों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
More Stories
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें एथलेटिक्स खिलाड़ी : सुमन।