मुकेश कुमार (ब्यूरो के जमुई)
जमुई,(बिहार)। सिमुलतला रविवार को स्वच्छता अभियान में स्वामी विवेकानंद नर्सिंग स्कूल द्वारा रेलवे स्टेशन रोड आदि में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल एसएसबी रेलवे शंकर शैलेश एवं उनके सभी कार्यकर्ता रेलवे कर्मचारी भी उपस्थित थे स्वामी विवेकानंद नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रोफेसर अमित राजवीर सिंह के द्वारा प्रोग्राम का अपने गांव समाज में स्वच्छ रहे का नारा दिया एवं बीमारियों को शरीर और समाज से दूर रखने एवं नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर रितेश कुमार गुप्ता द्वारा कहा गया कि स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें और सफाई रहना हमारे लिए बीमारियों को अपने से दूर रखना है रविंद्र सर राजा रूपाली अंशु अनुष्का प्रीति काजल आदि लड़कियों एवं लड़कों ने चढ़बढ़कर सफाई अभियान मैं हिस्सा लिया।
More Stories
मुख्य सचिव द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।