December 27, 2024

जमुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुकेश कुमार (ब्यूरो के जमुई)

जमुई,(बिहार)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार भा०प्र०से० के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार भा०प्र०से० के द्वारा कहा गया कि हमें बापू के आदर्शो एवं उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ और संगठित बनाए रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि जिले का विकास की प्रगति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी,निदेशक डीआरडीए जमुई स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी जमुई एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी जमुई प्रकाश कुमार रजक सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

About Author