December 26, 2024

आगामी त्योहारों को लेकर जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में बैठक की।

मुकेश कुमार (ब्यूरो के जमुई)

जमुई, (बिहार)। दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निमित्त आज दिनांक शनिवार के अपराह्न जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता जमुई राकेश कुमार भा०प्र०से० के द्वारा जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों सभी अंचल के अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार भा०प्र०से० के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच लगातार करना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक जमुई डा० शौर्य सुमन के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर निगरानी रखेंगे एवं यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने, लगातार वाहन चेकिंग, चिह्नित व्यक्तियों को बांड डाऊन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को चुस्त-दुरुस्त रहने का निर्देश दिया गया।

सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रखंड में बिना लाइसेंस प्राप्त कोई प्रतिमा स्थापित नहीं हो इसका दृढ़ता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी के द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को रखने एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जिला अंतर्गत सभी संवेदनशील स्थानों पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने हेतु भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी जमुई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पूर्व के बर्षो में विवादित स्थानों पर स्वयं शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि पर्व त्योहार में अधिकांश लोग बाहर अन्य राज्यों से घर लौटते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस पदाधिकारी रात्रि गश्ती लगातार करते रहे।
जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन जमुई को निर्देशित किया गया कि अस्पताल में बर्न वार्ड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि आकस्मिकता की स्थिति में किसी प्रकार जान माल की हानि न हो एवं चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं भली-भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें,इसकी सुनिश्चितता बनाए रखेंगें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई डा० शौर्य सुमन भा०पु०से०, उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा,अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई, अंचल अधिकारी जमुई, थानाध्यक्ष जमुई सहित जिला अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे।

About Author