December 25, 2024

मुख्य सचिव द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।

 

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई, (बिहार)।  बिहार में विकासात्मक कार्यों में तीव्र गति लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव, बिहार अमृत लाल मीणा ने विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए आज (मंगलवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।जिलाधिकारी महोदया श्रीमति अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। मुख्य सचिव महोदय ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भू तत्व विभाग, मध् निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, खेल विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रगति प्रतिवेदन को देखा और कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वाहन किए जाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत मे अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर समाहर्त्ता जमुई, अपर समाहर्त्ता, डीoपीoजीoआरoओo विडियो कांफ्रेंस में उपस्थित थे।

About Author