January 12, 2025

विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा सीख रहे हैं कराटे

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई,(बिहार)। गिद्धौर प्रखंड स्थित सीबीएसई नई दिल्ली से 10+2 तक मान्यता प्राप्त विनोबा भावे पब्लिक स्कूल में इन दिनों छात्र- छात्रओं को आत्मरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उक्त प्रशिक्षण को जिला कराटे संघ के महासचिव मुकेश कुमार की देखरेख में कराया जा रहा है । मौके पर कराटे संघ के महासचिव मुकेश कुमार ने बताया कि कराटे आत्मरक्षा के लिए सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने आगे कहा कि कराटे के प्रशिक्षण से बच्चों में चंचलता व एकाग्रता तो आती ही है साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। कराटे सीख कर भी बच्चे अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकते हैं तथा बच्चे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर होने वाली कराटे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जमुई जिला का नाम रौशन कर सकते हैं। श्री कुमार ने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों में सीखने की ललक को काफी सराहा। विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार पांडेय ने कराटे प्रशिक्षण को काफी सराहनीय बताया। प्रिंसिपल पाण्डेय ने कहा कि कराटे से शरीर सुडौल और मज़बूत होता है. इससे मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है, लचीलापन बेहतर होता है, और संतुलन और समन्वय में सुधार होता है।कराटे से अनुशासन और सम्मान जैसे ज़रूरी जीवन कौशल सिखाए जाते हैं। कराटे से बच्चों को सम्मान, निष्ठा, विनम्रता, और ईमानदारी जैसे बुनियादी मूल्य सिखाए जाते हैं। अभिभावकों ने भी इस कार्य को सराह तथा कहा कि विद्यालय के द्वारा कराटे से बच्चों को सम्मान, निष्ठा, विनम्रता, और ईमानदारी जैसे बुनियादी मूल्य सिखाए जाते हैं।

About Author