May 25, 2025

झाझा स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन पर शौक सभा कार्यक्रम

झाझा (बिहार) 7 फरवरी / झाझा  नगर के ग्राम चरघरा मे स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन पर शौक सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ पुर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार ने किया इस मौके पर एसबीआई बैंक पुर्व प्रबंधक वनारासी पासवान,डॉ भक्तिनाथ झा,शिक्षिका बिंदू कुमारी,के साथ शोकसभा में उपस्थित होकर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी सिंटू कुमार राज ने उनके तस्वीर पर श्रदांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए कहा कि “लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. भारत रत्न लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी और पुर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद व कला जगत की अपूरणीय क्षति है शोकसभा में समाजसेवी दिनेश कुमार साव,वीरेंद्र कुमार साव,समाजसेवी गौरव सिंह,रंजीत साव,अभवदेश यादव, सुरेंद्र साव,महिंद्र साव,आदित्य राज,सुधीर कुमार रोहित कुमार यादव,नितीश कुमार,एवं सहित दर्जनों की संख्या में युवाओं ने शोकसभा में सम्लित होकर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्राथना किया।

About Author